दिल की धड़कनों का बार-बार तेज होना हो सकता है खतरनाक

1 views

Friends आपका दिल Normal range 60 -100 beats प्रति minute की गति से धड़कता है। lekin क्या आपके साथ ऐसा होता है जब दिल की धड़कन अचानक से तेज (Fast heart beat) हो जाए, दिल में घबराहट सी महसूस होने लगे। अगर हां, तो कभी आपने सोचा है ऐसा क्यों होता है। दरअसल, आपकी body आपके दिल के काम करने की स्थिति पर निर्भर करती है। दिल जितना active रहेगा, बॉडी उतना अच्छा work करेगी।दिल की धड़कन(पल्पिटेशन्स) आमतौर पर ऐसी feeling होती है कि दिल धड़क रहा है या बहुत भारी या बहुत तेजी से फड़फड़ा (Rapid heart beat) रहा है। छाती के अलावा, लोग अक्सर गर्दन (neck) या गले में धड़कन का अनुभव करते हैं। इससे रक्त संचार (Blood circulation) भी बढ़ जाता है और घबराहट सी लगने लगती है। aur aisa hona दिल के अस्वस्थ होने का संकेत है। सर्दी में ठंड लग जाने के कारण, पुराने हृदय रोग की वजह से या फिर उम्रदराज लोगों में heart rate बढ़ने के मामले बढ़ जाते हैं।अगर आपका हार्ट रेट सामान्य से थोड़ा बहुत घटता-बढ़ता है, तो घबराएं नहीं।lekin heart beat zyada hone ek sath hi, चक्कर आने, सिर दर्द, छाती में दर्द, जबड़ों में खिंचाव या दर्द, आंखों से धुंधला (Blured vision) दिखने जैसी स्थितियों में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।इस video में हम आपको बताएंगे दिल की धड़कन से जुड़ी स्थितियों, लक्षणों (Symptoms) और उनके समाधान (Treatment) के बारे में। पल्पिटेशन्स किस कारण से होता है? दिल की बीमारी (Heart disease) फेफड़ों से जुड़ी बीमारी (Lungs diaseases) जन्म से एबनॉर्मल हार्ट स्ट्रक्चर की समस्या (Abnormal heart structure) बुखार रहना (Fever) डिहाइड्रेशन (Dehyderation) डर, घबराहट, तनाव या चिंता जैसी मजबूत भावनाएं (Stress anxiety and depression) जोरदार शारीरिक गतिविधि (Heavy workout) कैफीन, शराब और/या निकोटीन जैसे उत्तेजक पदार्थों का सेवन (Caffeine and alcohol consumption) दवाई का दुरूपयोग (Medicines side-effects) डायबिटीज, हाइपोटेंशन, थायराइड रोग, बुखार आदि (Internal health problems)