कैंसर,पीलिया और मोटापा जैसी बीमारियों से निजात दिलाएगा गिलोय का एक पत्ता

5 views

गिलोय को इंग्लीश में (tinospora cordifolia) कहा जाता हैं साथ ही इसे पौधों की रानी भी कहा जाता है। गिलोय भारत में पायी जाने वाली एक ओषधीय है जो की आयुर्वेद में मौजूद सबसे असरदार जड़ी बूटियो में से एक माना जाता है।
देखने में गिलोय के पत्ते पान के पत्तों की तरह दिखते है। जीस को आप अपने घर में, बाग़ – बगीचे में या फिर सड़क के किनारे पर,किसी पेड़ या दीवार पर लगा सकते है। गिलोय की तासीर गर्म होती हैं और यह स्वाद में कड़वा और हल्की सी झंझनाहट लाने वाला होता हैं।इसमें कोई शक नहीं हैं कि गिलोय एक बेहतरीन और कारगर आयुर्वेदिक दवा के रूप में काफी ज़्यादा फ़ायदेमंद है ।