how to learn english

इंग्लिश सीखने के लिए आसान और बेस्ट तरीके

 किसी भी भाषा को सीखने का सबसे आसान तरीका है कि आप उसे अच्‍छी तरह समझें, जहां भी जाएं वहां उस भाषा में लोगों के साथ बातचीत करने की कोशिश करें । कोई  भी भाषा इतनी मुश्किल नहीं होती कि उसे सीखा न जा सके। इसी के मद्देनजर हम खास आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे 10 आसान और मजेदार तरीके जिन्हें अपना कर आप फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकते हैं।

अगर आपको लगता है की बोलते समय आपसे गलतियाँ हो रही है तो इससे घबराए नहीं। अगर आपसे गलतियाँ नहीं हुई तो इसका मतलब है की आपने कुछ सीखा ही नहीं। इसलिए अंगेजी मे बातचीत करते वक्त यह मत सोचे की आपने सही टेंस  का यूज  किया है या नहीं, वर्ड  गलतो नहीं बोल दिया इत्यादि ।

 ये सब चीजे टाइम के साथ अपने आप सुधर जायगी।इंग्लीश को हम व्याकरण  (gramer)बिना किसी कोर्स के भी सिख सकते है।स्टार्टिंग मे सिर्फ़ बेसिक इंग्लीश की ही पढ़ाई करो पूरा ग्रामर  सीखने की ज़रूरत नही।जैसे की अब्सीड आनी चाहिए,आपको छोटे-छोटे वर्ड्स बनाने,लिखने,सीखने ,बोलने और पढ़ने आने चाहिए।

इंग्लिश सीखने के लिए सर्च इंजन का इंग्लिश में करें इस्तेमाल,इंग्लिश सीखने के लिए इंग्लिश फिल्में देखें और इंग्लिश म्यूजिक सुनें,इंग्लिश सीखने के लिए अंग्रेजी किताब पढ़ें,अंग्रेजी बोलने वालों के नजदीक रहें व बैठें,इंग्लिश सीखने के लिए फेसबुक पर दोस्तों से अंग्रेजी में चैट करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *