नींबू और टमाटर:
नींबू और टमाटर फेस के लिए बहोत ही अच्छी होम रेमेडी है| इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट बनती है| एक चमच्च टमाटर का जूस ले और फिर उसमे एक चमच्च नींबू का रस मिलाये और दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले| अब ये आपकी आखो पर लगाने के लिए बिलकुल रेडी है| इसे आखो पर १० मिनट तक लगा रहने दे और थोड़ी देर बाद आखे अच्छी तरह से धो ले| इसे दिन में एक बार करे आपको जल्दी ही फर्क नजर आने लगेगा|
आलू का रस:
डार्क सर्कल को काम करने के लिए आप आलू का यूज़ कर सकते है| आलू के इस्तेमाल से डार्क सर्कल बहोत ही जल्दी काम होने लगेंगे| इसके लिए आपको करना ये है की आलू को कद्दूकस कर ले और उससे रस निकाल ले| अब आप इस रस में कॉटन भिगाये और उस कॉटन से आखे ठीक तरह से कवर कर ले| ऐसा करनेसे आपकी डार्क सर्कल की समस्या धीरे धीरे काम होते नजर आएगी|
एलोवेरा:
एलोवेरा का यूज़ से आप डार्क सर्कल को दूर कर सकते है| आखो को अच्छी तरह से साफ़ कर ले और फिर एलोवेरा लगाकर दस से पंधरा मिनट तक मसाज करे| फिर आप पानी से फेस धो ले|