किडनी ख़राब होने के लक्षण को ध्यान में रखते हुए यह कुछ आसान उपाय हैं जो आपको ध्यान में रखना चाइये और उन्हें रोज़ फॉलो करना चाइये |
1) स्वस्थ आहार ले|
2) शरीर का वजन स्वस्थ सीमा में रखे|
3) नमक का वापर कम करे|
4) अगर आपको डायरिया, उलटी, बुखार आदि हैं तो डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए खूब सारा तरल पदार्थ ले|
5) नियमित रूप से व्यायाम करे|
6) स्मोकिंग या अन्य उत्पादों का इस्तेमाल न करे, स्मोकिंग से किडनी में रक्तसंचार कम हो जाता हैं, जिससे पहले से हो चुकी समस्या गंभीर रूप ले सकती हैं|
7) दर्द निवारक जैसी दवाई का इस्तेमाल न करे क्योकि ये आपकी किडनी को बहुत नुकसान पंहुचा सकता हैं|