1. आँख में जलन या दर्द हो रहा हो तो इसके लिए आलू का इस्तेमाल करे । एक आलू छीलकर इसकी स्लाइस काट ले और आँखों पर रखे, कुछ ही देर में दर्द कम होने लगेगा।
2. आलू के अलावा खीरे की स्लाइस आँखों पर रखने से भी आँख दर्द का इलाज कर सकते है। आँखों के नीचे के काले घेरे हटाने के लिए भी खीरे का प्रयोग कर सकते है।
3. आँखों का दर्द और जलन दूर करने के लिए ठंडे कपड़े का प्रयोग करे। इसके लिए एक साफ़ कपड़ा ठंडे पानी में भिगो कर आँखों पर रखे। इस उपाय से आँखों को ठंडक मिलती है और दर्द कम होने लगता है। आँखों का रंग लाल होने पर और आँखों की सूजन दूर करने के लिए भी इस उपाय को कर सकते है।
4. अगर आपकी आँखो को किसी तरह का इंफेक्शन हुआ है तो रात को साफ़ पानी में तुलसी के पत्ते भिगो कर रखे और अगली सुबह इस पानी से आँखे धोये। ध्यान रहे की पानी में पत्ते डालने से पहले पत्तों को साफ़ कर ले नहीं तो इन पर जमा धुल मिट्टी के कण पानी में चले जायेंगे।
5. आँख दर्द में आप शहद का भी इस्तेमालकर सकते है। जिस आँख में दर्द हो उसमें 1 बूँद शहद डाले। शहद डालने के बाद शुरू में थोड़ी जलन होगी पर इससे आँख की सफाई होगी और दर्द में आराम मिलेगा।