शादी के लिए लड़की देखने जाए तो ये सवाल लड़की से पूछना बिलकुल न भूले

लव मेर्रिज और अर्रेंज मर्रिज से हट के एक बात जो हर लड़के के मन में होती है की woh yeh hai ki शादी के लिए लड़की देखने जाए तो क्या सवाल पूछे || haan friends शादी (Marriage) एक ऐसा बंधन है जिसमे हर किसी को कभी न कभी बधना ही पड़ता है जिस का एक अपना ही महत्व है इस के कारण (Reason) दो लोग हमेशा के लिए एक हो जाते है और पूरी जिन्दगी (Life) एक साथ रहते है पर क्या आप ने सोचा है की अगर शादी का फैसला (Decision) सही न हो या सही ढग से न लिया जाए तो वो पूरी लाइफ (Life) को ख़राब कर सकता है, haan friends aise mein यदि आप भी शादी के लिए लड़की (Girl) देखने जा रहें हैं और सोच रहें हैं की शादी से पहले लड़की से क्या क्या questions पूछने चाहिये तो शादी के बंधन में बंधने से पहले अपने होनेवाले life-partner से सवाल जवाब की पूरी list हमने आपके लिए तैयार की हैं तो जब आप खुद के लिये ladki देखने जा रहे हैं तो लड़की से aap humare duara diye gaye tips के according सवाल पूछ सकतें है ताकि वह लड़की अपनी शादी के बारे में क्‍या सोंचती है और आपके लिए उसकी सोच (Thinking) क्या है वह आपको पता चल जाएगी।

लड़की देखने जाएं तो पूछें क्या आप शादी के लिए तैयार हैं
अगर आपको अपने माता पिता (Parents) के साथ अपने लिए लड़की देखने जाने या फिर उससे अकेले (Alone) में मिलने का मौका मिलता है तो आप उससे यह पूछें कि क्या आप शादी (Marriage) के लिए तैयार हैं। haan kyunki hota yeh ki na friends में कई बार लड़कियां दबाव में आकर शादी (Marriage) के लिए तैयार हो जाती हैं जिससे शादी के बाद जिंदगी (Life) खुशहाल नहीं हो पाती है। इसलिए शादी के लिए लड़की देखने जाएं तो यह सवाल पूछना बेहद जरूरी है। यदि लड़की शादी (Marriage) के लिए तैयार होगी तो उसकी बातों और हावभाव (Body language) से भी आपको समझ में आ जाएगा। isiliye aap अपनी तरफ से यह सवाल जरूर पूछें।

क्या आप इस शादी से खुश हो?
doston, यह भी एक बहुत ही अहम सवाल (Question) है जो कि आपको उस लड़की (Girl) से जरूर पूछना चाहिए क्योंकि शादी के बाद आप दोनों को एक दूसरे के साथ अपनी पूरी जिंदगी (Life) बितानी होती है तब इसमें लड़की का खुश होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है.आपको उस लड़की से यह पूछना है कि क्या तुम मेरे साथ शादी 

(Marriage) करना चाहती हो? क्या तुम इस शादी के लिए खुश हो?

जब आप अपनी शादी के लिए लड़की देखने जाए तो ये question पूछना ना भूलना.woh yeh hai ki लड़की से pooche की आपका past मे ओर अभी present मे कोई 

boyfriend तो नही है. या वो अभी किसी के साथ relationship मे तो नही है.हालांकि यह हो सकता है कि आपका यह सवाल लड़की को थोड़ा अजीब लगे,haan friends lekin ये सवाल पूछना इसलिए ज़रूरी है. ताकि आपको उसके relation के बारे मे पता चल जाए. बाद मे शादी के बाद मे कोई problem ना हो. 90% लड़की अपनी family की marzi से शादी karti hai aur woh shadi के टाइम par अपने future husband ko अपने affair के बारे मे नही बता पाती. इसका result ये होता है. शादी के बाद भी उन लड़कियों (Girls) का अफेर अपने boy-friend के साथ रहता है. बो अपने पति को चीट करती है. अप चाहे कितना भी प्यार करले आप उनके boyfriend की जगहा कभी नही ले सकते.लड़की का शादी (Before marriage) के बाद धोका देने का मैं रीज़न (Reason) यही होता है की उनका शादी से पहले किसी के साथ affair होता है.

 

कब अप शादी (Marriage) के लिए लड़की देखने जाए तो. लड़की से ये बात ज़रूर पूछे की उसके लिए life mein ज़्यादा क्या इंपॉर्टेंट है? jaise ki पैसा, स्मार्टनेस, प्यार,ya परिवार . ये question sunne mein easy lag rahe है. लेकिन जब लड़की इसका answer देगी. तो उसके thinking आपसे सामने आ जाएगी. की उसके लिए क्या जयदा important है. पैसे ओर प्यार. agar लड़की प्यार को चुने. तो समाज जाना वो आपके शादी (Marriage) के लायक है. kyunki उसकी ये बात उसकी thinking को शो कर rahi है आपके सामने. lekin लड़की बोले उसे smartness aur पैसे दोनो होने चाहिया उसके future hubby मे होने चाहिया. तो अप samajh जाना की लड़की पैसे पर मारती है. असी लड़की को अप samajhdari के साथ ना कह दे.aur agar अप अगर हा भी करना चाहते है शादी करने के लिए. तो आपको yeh dekh lena chahiye ki apni shadi ke baad apke ladki ko अपनी पूरी लाइफ मे कभी paiso की कमी न्ही होने दोगे. क्यूकी is tarha ki लड़की जब तक आपके पास paisa होता है toh woh आपके साथ होती है. aur जैसे ही आपकी पैसे ख़तम हो जाए ya phir apko कोई financial crisis आ जाए. तो वो आपको dhoka दे देती है. आपको kabhi bhi chodke ja सकती है…

agar अप open minded है तो अप ये भी पूछ सकते है. की अप shadi के बाद family planning के लिए अग्री है ya नही. matlab ki आजकल्ल की कुछ modern ladkiya होती है. जो shadi ke 3 -4 साल बाद family planning ke bare mein sonchti है. पर अगर आपको shadi ke baad turant family planning karni ho toh is tarha ki modern ladkiyo se आपको प्राब्लम हो स्काती है. isiliye agar apki is tarha ki koi family planning hai toh aa apna dought पूछकर अपने बात को clear कर सकते है.

 

अपने पार्टनर की पसंद-नापसंद (Likes and dislikes) के बारे में पूछें. ऐसा करने से आधी से ज्यादा चीजें अपने आप ही clear हो जाती हैं. उनसे जानने की कोशिश करें कि उन्हें किस तरह के लड़के-लड़की पसंद हैं, किस तरह की बातें उसे पसंद हैं, क्या गंभीर (Serious) बातों में उसकी रूचि है और क्या उसे अधिक घूमने-फिरने (Travelling) में दि‍लचस्पी है…जैसी तमाम चीजें जानना जरूरी है.

लड़की देखने जाएं तो जरूर पूछें आप घर के कामकाज कितना जानती हैं , haan friends kyunki वैसे तो जब लड़के के माता पिता लड़की देखने जाते हैं तो यह पूछना उनका काम होता है कि लड़की को घर के कामकाज (Basic home related works) आते हैं या नहीं। लेकिन यदि आप खुद अपने लिए लड़की देखने जा रहे हैं तो आपको भी यह जरूर पूछ लेना चाहिए कि लड़की (Girl) को घर के कौन कौन से कामकाज करने आते हैं। यदि लड़की पढ़ाई और जॉब (Studies and job) से साथ ही घर के काम भी कर लेती है तो मतलब लड़की मल्टी टैलेंटेड है। इसके बाद आप चाहें तो उससे मजाकिया अंदाज (Funny style) में यह पूछ सकते हैं कि वह घर के कामों में अपने पति का कितना सहयोग चाहती है। यह सवाल पूछने पर आपको लड़की का विचार (Thinking) जानने का मौका मिलेगा जिससे रिश्ता तय करने में आसानी होगी।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है? haan friends लड़की से उसकी education qualification जरूर पूछ लीजिए कि आप कितनी पढ़ी लिखी हो? जाहिर सी बात है यदि आप पढ़े लिखे हो तब आपको भी पढ़ी-लिखी (Educated) लड़की ही चाहिए होगी.आप उसे पूछे कि आपने कितनी पढ़ाई करी है? क्या आपको आगे bhi padne की कोई इच्छा है?

क्या आप जॉब करना चाहती हो?
दोस्तों आजकल ज्यादातर लड़कियां पढ़ी लिखी होती है और बचपन (Child-hood) से ही उनका कुछ बनने का शौक होता है. लेकिन जैसे उनकी शादी (Marriage) की उम्र हो जाती है तब उनके सारे सपने धरे के धरे (Gets Paused) रह जाते हैं.आपको उस लड़की से पूछना है कि क्या आप शादी करने के बाद जॉब (Job) करना चाहती हो या हाउसवाइफ (House-wife) बनकर रहना चाहती हो.यदि उसको जॉब करने की इच्छा है तो आप उसका सपोर्ट जरूर करें. आप दोनों के जॉब (Job) करने से घर का खर्चा बहुत अच्छे से चलेगा और घर में पैसों की कमी (Money problems) नहीं होगी.पुराने ख्यालात के लोग होते हैं जो सोचते हैं कि हमारी बीवी (Wife) कहीं पर जॉब नहीं करनी चाहिए. यह एक गलत सोच है.आजकल के पढ़े-लिखे लड़के (Educated boys) ऐसा नहीं सोचते हैं और दोनों मिलकर job करते हैं इससे घर चलाने में बहुत ज्यादा (Easy) आसानी होती है.  

शादी के बंधन में बंधने से पहले अपने होनेवाले wife से पूछें क्या आप मुझसे कुछ questions पूछना चाहती हैं
अगर आप शादी के लिए लड़की देखने जा रहे हैं तो अंत में यह सवाल आपको उससे जरूर पूछना चाहिए। kyunki अब तक आप उससे सवाल पर सवाल करते गए लेकिन उसे मौका देने के लिए अंत (At the last) में उससे खुद ही पूछ लें कि आप मुझसे कुछ पूछना चाहती हैं तो पूछ सकती हैं। इससे लड़की का संकोच (hesitation) दूर हो जाएगा और यदि उसके मन में कोई सवाल होगा तो वह आपसे पूछ लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *