इसके सिमटम्स क्या होते हैं?
कई बार इसके सिमटम्स बाहरी तौर पर नज़र आ जाते हैं और कई बार पता नहीं चलते हैं। लेकिन ये कुछ ऐसे संकेत हैं, जो इस बीमारी की तरफ इशारा करते हैं – वज़न बढ़ना, अनियमित पीरियड्स (Ireegular Periods), शरीर व चेहरे पर एक्सट्रा हेयर ग्रोथ होना, मुहांसों और ऑयली स्किन की समस्या अचानक से होना, बालों का झड़ना, पेल्विक पैन होना, ओवरी पर कई सिस्ट होना। इसके अलावा हाइ ब्लड प्रेशर, डायबिटीज व दूसरे हॉर्मोन्स का असंतुलन भी इसके बढ़ने पर हो सकते हैं। ये कंडिशन ज़्यादा गंभीर होने पर महिला को प्रेग्नेंट होने में भी मुश्किल होती है।
PCOS या PCOD होने पर क्या करें?
अगर आप पहले बताये गए सिमटम्स की शिकार हैं तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। इसके अलावा डायबिटीज व थाइरोइड टेस्ट ज़रूर करवा लें क्योंकि जो भी महिला PCOS या PCOD से पीड़ित होती है उसको डायबिटीज होने के चान्सेस बढ़ जाते हैं, और हाइ इंसुलिन लेवल के कारण ओवरीज़ ज़्यादा मेल हार्मोन्स बनाने लग जाती है, और इसकी वजह से ही आपको हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल व दिल की बीमारियां होने के चान्सेस बढ़ जाते है।