रूखे बालों को मुलायम बनाने के घरेलू उपाय,दो मुँहे बालों के घरेलू उपचार

2 views

लोग हमेशा बालों की किसी ना किसी समस्या से परेशान रहते है , दो मुहे और रूखे बालो की प्रॉब्लम भी इन मे से एक है , दो मुंहे और रुखे बाल , बालों के ख़ूबसूरती कम कर देते हैं बहुत सी महिलाएं इस समस्या से परेशान रहती हैं। दो मुहे बाल विटामिन ई और मिनरल्स की कमी के कारण होते है । और रुखे बालों के इलाज के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। दिन भर में आपको कम से कम 6-10 गिलास पानी पीना चाहिए। इससे आपके बालों की खोई नमी वापस लौटेगी।
अगर आप ड्रायर्स (dryers), हेयर कर्लिंग आयरन (hair curling iron) या हेयर स्ट्रेटनिंग ( hair straightening) आयरन का प्रयोग लम्बे समय से कर रहे हैं तो आपको दो मुहे बालो की प्रॉब्लम हो सकती है ।बालों में केमिकल युक्त प्रोडक्ट के इस्तेमाल से भी यह समस्या हो जाती है ।इनसे छुटकारा पाने के लिए hum आपको इस वीडियो में कुछ प्राकृतिक उपाय बताने जा रहे है ।

सबसे पहले जानते है रुखेपन का कारण क्या होता है
ज्यादा धूप में रहना भी बालों के रुखेपन का कारण होता है। ज्यादा बाहर रहना जिससे बाल धूल मिट्टी के कारण रुखेपन का शिकार हो जाते हैं।इसलिए जब भी बाहर निकले तो अपने बालों को ढक कर निकलें।
बालों में ज्यादा हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना बालों में रुखेपन की वजह हो सकती है। इसलिए इसका कम से कम इस्तेमाल करे
बालों में ज्यादा शैंपू करने से बाल रुखे हो जाते हैं।
बालों में रुखेपन की वजह पोषण की कमी हो सकती है। आपके खाने में पोषक तत्व न होने की वजह से बाल रुखे हो सकते हैं।
ज्यादा हेयर स्टाइल उत्पादों के इस्तेमाल से बाल रुखे हो जाते हैं। उनमें मौजूद केमिकल बालों को रुखा कर देते हैं।
बीमारी भी बालो के रूखेपन का कारण होती है ।