Eye Allergy Remedies| Eye Care Tips In Hindi
Environmental pollution, contact lenses का इस्तेमाल करना, बहुत अधिक time screen के सामने बिताना, नींद कम आना, चिड़चिड़ापन, शरीर में पानी की कमी (Dehydrated body), बहुत अधिक दवाइयां लेना या फिर घंटों मोबाइल में देखते रहने से आंखों में जलन, थकान और संक्रमण (Infection) की शिकायत हो जाती है. आंखो में जलन होने की समस्या धूल या मिट्टी जाने के कारण होती है,matlab ki आँखों में जलन के common से लेकर complicated तक अनेक संभावित causes हो सकते हैं, आंखों में जलन के कई अन्य कारण भी हैं जैसे स्मोक धूल, या फिर पालतू जानवर के झड़ती baal aankh mein jane se aadi। कभी कबार साफ हवा भी आंखों में जलन का कारण बना देती है खासकर तब जब वह गर्म या ठंडी या रूखी हो। आंखों में कुछ चले जाना भी आंखों में जलन बढ़ा सकती है लेकिन कभी कबार यह एक गंभीर समस्या का कारण बन जाती है आंखों में सूजन भी चरण का कारण बन सकती है जैसे मौसमी fever bacteria क्या वायरल नेत्र संक्रमण आंखों में सूजन पैदा कर देते हैं जिससे आंखों में जलन (Eyes irritation) होने लगती है सामान्य सर्दी और फ्लू हो जाने से भी आंखों में जलन होती है।आंखों में जलन के अलावा और कई समस्याएं भी होती है।जैसे आंखों में खुजली होना, आंखों से पानी आना, आंखों का लाल पड़ जाना ,आंखों का भारी होना, आंखों में चुभन होना, आंखो में दर्द होना, आदि नजर आते है। आंखो की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए! इससे न केवल दूसरे कामों को करने में परेशानी होती है बल्कि खूबसूरती पर भी असर पड़ता है.isiliye iska ilaj karna behad zaroori hai……. Hey guys, Thankyou so much for watching, Keep Sharing & Stay Tuned! In our upcoming videos, we will be providing you guys with more and more effective videos based on Health, Fitness and Weight-loss including Home Remedies….