समुद्री नमक में थोड़ी सी वैसलीन मिला लें। इसके बाद इससे आप अपने चेहरे और त्वचा के अन्य हिस्सों पर मसाज करें, स्क्रब करने से त्वचा की मृत कोशिकाएं और ऑयल हट जाता है। इसका प्रयोग करने से चेहरा कोमल होता है और दमकने लगता है।
पार्टी या शादी में जाते वक़्त अचानक से आपको दो मुहे बाल नजर आये तो आप इसे वैसलीन के जरिये छुपा सकते है| बालो पर हलके हलके हाथो से वैसलीन लगाए | इससे आपके दो मुहे बाल छुप जाते है और बालो में चमक आने लगती है|
अपनी पलकों को लम्बा और खूबसूरत करने के लिए आप रोज रातको सोते समय वैसलीन को अपनी पलकों पर लगाए| इससे आपको अपनी पलकों में फर्क नजर आएगा|
मेकअप साफ करने के लिए आप वैसलीन का यूज़ कर सकते है| जब भी आपको मेकअप साफ करना है तो आपको करना ये है की थोड़ा वैसलीन ले और अपने फेस पर लगा ले फिर कॉटन से फेस क्लियर कर ले| ऐसा करनेसे आपका मेकअप क्लीन हो जायेगा|