हमारे भारत देश में मनाये जाने वाले सभी त्योहारों में से, गणेश चतुर्थी हिन्दुओ का प्रमुख त्यौहार है । यह त्यौहार भारत में बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है । इस त्यौहार को महाराष्ट्र में विशेष तौर पर बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है । पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश भगवान का जन्म हुआ था, अतः उनके जन्म दिन के उपलक्ष में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है । कई जगहों पर गणेश भगवान की प्रतिमाये स्थापित की जाती है,ओर सभी भक्त भक्तिमय भाव से भगवान गणेश की भक्ति में लीन होकर पूजा अर्चना करते है । इस प्रतिमा की नौ दिनों तक पूजा की जाती है। बड़ी संख्या के साथ लोग दूर दूर से प्रतिमा का दर्शन करने पहुंचते है ।
अतः नौ दिनों के बाद बाद गणेश भगवान के विसर्जन का समय आ जाता है ओर फिर गणेश की प्रतिमा को धूम धाम के साथ जलाशय में विसर्जित कर दिया जाता है।
( गणपति बाप्पा मोरया ,अगले बरस तू जल्दी आ । )