5. अगर आपके पैरो पर सूजन आती है तो आप पानी में लहसुनके छिलके डालकर गर्म करे इससे आपके पैरो पर सूजन आना कम हो जायेगा|
6. अस्थमा के मरीजों के लिए लहसुन बहोत ही फायदेमंद होता है| इसलिए आप लहसुन के छिलके को पीसकर शहद के साथ मिक्स करके लगाए| इससे आपकी अस्थमा की समस्या दूर हो जाएगी|
7. जुओ की समस्या से परेशान होने पर आप लहसुन के छिलकों को निम्बू के रस में मिलकर बालोमे लगानेसे जुओ की समस्या दूर हो जाती है|
8. बालो को नैचरली कला करना है तो इसके लिए आपको लहसुन के छिलकों को पैन में गर्म करना है | फिर इसका पाउडर बनाकर ऑलिव ऑयल में मिलकर बालो में लगाए| इससे आपके बाल नैचरली काळा होने लगेंगे|