पेट के कीड़े के १० असरदार घरेलू इलाज

पेट के कीड़े के १० असरदार घरेलू इलाज

कई बार अचानक हमें पेट में तेज दर्द होता है और डॉक्टर से चेकअप करवाने के बाद मालूम पड़ता है की पेट में कीड़े है। ये समस्या छोटे बच्चों में जादा होती है। पेट में कीड़े पड़ने पर पाचन क्रिया कमजोर होने लगती है जिससे भूख कम लगती है, कुछ खाया पिया शरीर को नहीं लगता और कमज़ोरी आने लगती है। सही समय पर अगर इसका उपचार के उपाय ना हो तो ये कीड़े धीरे धीरे फेफड़ों तक पहुँच जाते है, जिस कारण अस्थमा होने का ख़तरा रहता है।पेट में कीड़े को ख़त्म करने के बहुत से घरेलु उपचार होते है. इनमे से हम आपके साथ कुछ यहाँ साँझा कर रहे हैं.

 

पपीता :आप पपीते के बीज को सुखाकर उसे पीस लें, जिससे वो पाउडर बन जायेगा. अब 2 tbsp इस पाउडर को 1 कप दूध या पानी के साथ मिलाएं. 3 दिन तक इसे सबसे पहले उठते साथ ही पियें.

 

लॉन्ग – लॉन्ग में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज होती है, जो पेट के कीड़े मारने में सहायक है, 1 कप गर्म पानी में 1 चम्मच लॉन्ग का पाउडर मिलाएं.कप को ढककर 10-20 मिनट के लिए रख दें.अब इसे दिन में 3 बार एक हफ्ते तक रोज पियें.

 

अजवाइन – अजवाइन को पीस कर उसका चूर्ण बना लें, अब 1 गिलास छाछ में 1-2 ग्राम इस चूर्ण को मिलाएं, व् रोज 1 हफ्ते तक पियें. आराम मिलेगा. किसी छोटे बच्चे को देने के लिए आप आधा आधा ग्राम काला नमक व् अजवाइन चूर्ण को मिलाएं व् उसे पानी के साथ सोते समय दें.

 

लहसुन एक प्रसिध्य परजीवी विरोधी पदार्थ है, जो पेट में मौजूद किसी भी तरह के कीड़ो को नष्ट करने की ताकत रखता है. लहसुन की कली में सल्फर के साथ अमीनो एसिड भी होता है, इसमें एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल व् एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है.इसके अलावा ½ कप दूध में 1-2 लहसुन की कलि को मसल कर डालें, व् उबालें अब इसे खाली पेट पी लें. इसे भी 1 हफ्ते तक करें.

आप लहसुन की चटनी बनाकर उसमें सेंदा नमक मिलाकर भी खा सकते है.

 

लस्सी में पीसी हुई काली मिर्च और काला नमक मिलाकर पिए। इस नुस्खे को चार से पांच दिन प्रयोग करने पर पेट के कीड़े नष्ट हो जाएँगे।

 

मुल्ली के रस का सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाते है और मल के रस्ते बाहर निकल जाते है। इस देसी नुस्खे को तीन दिन तक लगातार करे।

 

टमाटर से उपचार :2 बड़े लाल टमाटरों को काटकर, सेंधा नमक और पीसी हुई कालीमिर्च लगाकर खाली पेट शाम 4 बजे के करीब, दिन में एक बार 2-3 सप्ताह तक जरुरत के हिसाब से खिलाये. टमाटर खाने से 2 घंटे पहले और 2 घंटे बाद तक कुछ भी नहीं खाये पिए. जरुरत लगने पर सिर्फ पानी पि सकते है. और फिर 2 घंटे बाद खाना खाया जा सकता हैं. इससे पेट के सभी कीड़े ख़त्म हो जाएंगे, बच्चों और बड़ों का स्वास्थ्य ठीक बनेगा.

 

काला जीरा :

• काले जीरे का चूर्ण शहद के साथ मिलाकर पीने से पेट के कीड़े समाप्त हो जाते हैं।

• काले जीरे को उबालकर काढ़ा बना लें, फिर इस बने काढ़े को पीने से पेट के कीड़े मिट जाते हैं।

 

नारियल के खोपरे  का बारीक पिसा चूर्ण सेवन करने से पेट के कीड़े मरकर पेट के दर्द में लाभ होता है।

• 6 मिलीलीटर नारियल के तेल का सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाते हैं। करेले का रस पीने से पेट के कीड़े समाप्त हो जाते हैं। 

 

पेट में कीड़े पड़ने से बचने का सबसे अच्छा तरीका है साफ़ सफाई का ध्यान रखे। कुछ भी खाने और पिने से पहले अपने हाथ धोए, खाने की चीजों को हमेशा ढक कर रखे और सड़क किनारे मिलने वाले फास्ट फुड, कटे फल खाने से बचे।अपने नाख़ून छोटे रखे।सब्जी बनाने से पहले उसे अछे से धो ले।घर में पालतू जानवर हो तो उसे साफ़ रखे।जादा मीठा, चॉक्लेट और टॉफी खाने से परहेज करे।कपड़े और तोलिये को इस्तेमाल करने से पहले उसे साफ़ करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *