लहसुन एक प्रसिध्य परजीवी विरोधी पदार्थ है, जो पेट में मौजूद किसी भी तरह के कीड़ो को नष्ट करने की ताकत रखता है. लहसुन की कली में सल्फर के साथ अमीनो एसिड भी होता है, इसमें एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल व् एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है.इसके अलावा ½ कप दूध में 1-2 लहसुन की कलि को मसल कर डालें, व् उबालें अब इसे खाली पेट पी लें. इसे भी 1 हफ्ते तक करें.
आप लहसुन की चटनी बनाकर उसमें सेंदा नमक मिलाकर भी खा सकते है.
लस्सी में पीसी हुई काली मिर्च और काला नमक मिलाकर पिए। इस नुस्खे को चार से पांच दिन प्रयोग करने पर पेट के कीड़े नष्ट हो जाएँगे।
मुल्ली के रस का सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाते है और मल के रस्ते बाहर निकल जाते है। इस देसी नुस्खे को तीन दिन तक लगातार करे।
टमाटर से उपचार :2 बड़े लाल टमाटरों को काटकर, सेंधा नमक और पीसी हुई कालीमिर्च लगाकर खाली पेट शाम 4 बजे के करीब, दिन में एक बार 2-3 सप्ताह तक जरुरत के हिसाब से खिलाये. टमाटर खाने से 2 घंटे पहले और 2 घंटे बाद तक कुछ भी नहीं खाये पिए. जरुरत लगने पर सिर्फ पानी पि सकते है. और फिर 2 घंटे बाद खाना खाया जा सकता हैं. इससे पेट के सभी कीड़े ख़त्म हो जाएंगे, बच्चों और बड़ों का स्वास्थ्य ठीक बनेगा.