ज्यादा भारी सामान नहीं उठाना चाहिए
प्रसूता महिलाओ को सिजेरियन डिलेवरी के एक महीने तक किसी भी प्रकार की भारी वास्तु नहीं उठानी चाहिए , क्योकि इससे पेट में दबाव पड़ने की आशंका रहती है , लेकिन आप की प्रेग्नेंसी में किसी भी तरह की लीकेशन नहीं है तब आप नार्मल सभी काम कर सकते है , जैसे की झाड़ू पोछा , बर्तन धोना ,कपडे धोना इत्यादि । मगर ये सब अपनी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए करे।