3। गोलगप्पे से करे पेट की हर बीमारियां दूर
गोलगप्पे से पेट से जुडी आपकी हर बीमारी ठीक हो सकती है जैसे कब्ज ,एसिडिटी और अपच । इसके लिए आटे की पानीपुरी के साथ जलजीरा में पुदीना, कच्चा आम, काला नमक, कालीमिर्च, पिसा हुआ जीरा और साधारण नमक के मिश्रण का इस्तेमाल करे । इन सभी चीजों का मिश्रण होने से एसिडिटी और अपच कुछ ही मिनटों में दूर किया जा सकता है।
4। सफर के बाद जी मचलने से छुटकारा दिलाये गोलगप्पे
यदि आपको सफर के दौरान या फिर बंद कमरे में घुटन जैसा महसूस होता है और उलझन या फिर जी मचलता है तो गोलगप्पा आपके लिए बहुत फायदेमंद है । सफर के बाद आप आटे के कम से कम 4-5 गोलगप्पे खाये इससे आपको उलझन या फिर जी मचलाने जैसी समस्या से तुरंत आराम मिलेगा ।