40 की उम्र में अधिकांश महिलाओं की गर्दन पर लकीरें पड़ जाती हैं जिसका कारण त्वचा का शुष्क होना, अधिक वजन, एक्सरसाइज न करना, दवाओं का अधिक सेवन, मॉइस्चराइजर न लगाना, सूर्य के प्रभाव में अधिक रहना आदि है। इससे बचने के लिए अपनी गर्दन पर नियमित रूप से सोने से पूर्व बढ़िया नाइट क्रीम लगाएं। दिन के समय मॉइस्चराइजर व सनस्क्रीन लोशन लगाए।
भरपूर नींद ले
भरपूर नींद लेने से न केवल शरीर स्वस्थ्य रहता है बल्कि आपके चहरे पे भी निखार आता है । सोने और जागने का नियम बनाए । समय पर सोने और उठाने से आपकी त्वचा में निखार आता है और आपकी खूबसूरती बढ़ती है ।
व्यायाम करने से शरीर फिट रहता है, स्किन ग्लो करती है तथा झुर्रियां मिटती हैं। हफ्ते में कम से कम 5 बार 30 से 40 मिनट तक एक्सरसाइज़ करे । नियमित रूप से खेलकूद वाली गतिविधियों में भाग लें, जो कि अपने आप में अच्छी एक्सरसाइज हैं इसके अलावा शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए स्विमिंग, जॉगिंग व टेनिस अवश्य खेलें। एक्सरसाइज से ब्लड सर्कुलेशन इम्प्रूव होता है और स्किन पर ग्लो आता है । जंक फ़ूड , ऑयली फ़ूड , मिर्च मसालो से परहेज करे ।