जानिये G नाम वाले व्यक्ति का स्वभाव

इंग्लिश का सातवां लेटर है “G”| दोस्तों हर लेटर के व्यक्ति में कोई न कोई गुण या दोष अवश्य होते है| इसीलिए आज हम उन्हीं गुण और दोष के बारे में बात करेंगे| अगर आपका या आपके किसी करीबी का नाम अंग्रेजी के सातवें अक्षर “G” से शुरू होता है तो आईये जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें| “G” नाम वाले लोग बहोत ही सुन्दर और आकर्षित होते है और इनकी नाक छोटी और माथा ऊँचा होता है| ये लोग देखने में ही नहीं बल्कि दिल से भी बहोत अच्छे होते है| 

जी नाम वाले व्यक्तियों का स्वभाव:

ये लोग काफी साफ दिल वाले होते है इसके साथ साथ ये लोग धोका देने वाले लोगो से भी दूर रहना पसंद करते है|अपने साफ और नेक दिल की वजह से इन लोगो को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है| ये लोग अपनी गलतियों को कभी भूलकर भी  दोहराते नही है, बल्कि अपनी गलतियों से सबक लेते है और आगे बढते है| इन लोगों को आमतौर पर कम बोलना पसंद होता है और ये लोग हमेशा दिमाग में किसी खास बात पर सोचते रहते है| ये लोग स्वभाव से बहुत शांत होते है और इन लोगो की एक ख़ास बात यह भी  होती है कि इन्हें जल्दी गुस्सा नही आता| इसके अलावा “G” नाम वाले लोग आजाद ख्‍यालों के होते हैं । उनके विचारों को समय के साथ बांधा नहीं जा सकता । ये लोग ज़िन्दगी में हमेशा फ्रीडम का साइड लेते हैं, ना किसी को खुद से बांधकर रखते हैं ना ही किसी के साथ बंधते हैं । इसीलिए ये अच्‍छे लाइफ पार्टनर साबित होते हैं । इन्‍हें अपने विचार किसी पर थोपना पसंद नहीं, हां अपनी थॉट्स को रेवेअल करने में ये पीछे नहीं रहते|

मददगार होते हैं:

“G” नाम वाले लोग एक दूसरे की मदद करने में कभी पीछे नहीं रहते । ये लोग हमेशा दूसरों की हेल्प करने के लिए तैयार रहते हैं । किसी को भी किसी भी तरह की मुश्किल हो to यह  उनकी प्रॉब्लम को सॉल्व करके ही दम लेते हैं । इन्‍हें बिलकुल पसंद नहीं कि इनके दोस्‍तों को किसी भी तरह की कोई दिक्‍कत हो । ये किसी अनजाने शख्‍स की मदद करने में भी हिचकिचाते नहीं, लेकिन इनकी इसी आदत के चलते लोग उनका फायदा उठाने में कामयाब हो जाते हैं ।

फ्रेंड्स जल्‍दी बना लेते हैं:

इनकी अट्रैक्टिव स्माइल आपको अपनी ओर जरूर अट्रैक्ट करती है । “G” नाम वाले लोगों की ये खूबी होती है कि वे जिससे भी बात करने लगे उसे वो अपना फ्रेंड बनाकर ही रहते हैं । आप इनके आकर्षण से खुद को दूर नहीं रख पाएंगे । लेकिन जैसा कि आपको पहले भी हमने बताया ये फ्रेंड तो बन जाते है लेकिन खुद सच्‍ची दोस्‍ती नहीं निभा पाते, क्‍योंकि ये अपनी बातें दूसरों से शेयर नहीं करना चाहते।

बातें कम काम ज्‍यादा:

G नाम के लोग बोहत कम बातें करते हैं, ये बात कम और काम ज्‍यादा करने में विश्‍वास रखते हैं । किसी चर्चा में ये पहुंच जाएं तो पहले हर पक्ष को बहुत अच्छे से समझने की कोशिश करेंगे फिर ही कोई बात खुद से कहेंगे । इनकी मेमोरी पावर भी बहुत तेज होती है । इन्‍हें सालों पुराने वाक्य याद होते हैं । बस आप नाम लीजिए और उस दिन का हाल ये आपको तुरंत बता देंगे ।

 

इनमे कमियां भी हैं:

“G ” नाम वालों की सबसे बड़ी कमी है इनका ओवर कॉन्फिडेंस, हां दोस्तों कई बार ये अपने करीबियों को अपने इसी अहम के कारण खो देते हैं । “G ” नाम के लोग मददगार होते हैं, उनकी ये अच्छी आदत कभी कबार उनके लिए मुश्किल भी खड़ी कर देती हैं क्यूंकि उन्हें मदद के बदले कई बार विश्‍वासघात भी मिलता है । साजिश का शिकार हो जाते हैं ऐसे लोग । कुल मिलाकर इस नाम के लोगों से दोस्‍ती, पार्टनरशिप बुरी नहीं है ।

 

जी नाम वाले व्यक्तियों का करियर:

ये लोग अपने काम और करियर को लेकर काफी परेशांन रहते है | काफी मेहनत करने के बाद इन्हें रास्ता मिलता है| क्या करे और क्या ना करे यह क्वशनस  इन्हें हमेशा घेर लेते है| अपने स्वभाव की वजह से यह लोग अपने कार्यक्षेत्र में आगे की और बढ़ते है| ये लोग किसी भी काम को शुरू करने से पहले उस काम की पूरी योजना बनाते है फिर उस काम को अंजाम देते है|

जी नाम वाले व्यक्तियों के प्यार के मामलो में विचार:

ये लोग प्यार के मामले में लकी और अनलकी दोनों ही होते है| ये अपने प्यार को निभाने में कोई कसार नहीं छोड़ते है| ये इतने अट्रैक्टिव होते है तो इनको प्यार ढूंढ़ने की जरुरत नहीं पड़ती है, बल्कि प्यार खुद इनके पास आता है| एक बार ये किसी को अपना दिल दे तो फिर कभी भी उस इंसान को भूलते नहीं है| शादी से पहले हो या फिर शादी के बाद ये लोग हमेशा ही अपने पार्टनर का ख्याल रखते है| दिल के सच्चे और साफ होने के कारण ये किसी को धोखा नहीं देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *