‘H’ नाम से शुरू होने वाले लोगो का करियर
जिन लोगो का नाम “H” अक्षर से शुरू होता है ऐसे लोगो की प्रोफेशनल लाइफ भी बढ़िया रहती है. रॉयल नेचर होने के कारण ये लोग रॉयल लाइफ जीते है. ये लोग करियर के मामले में निर्णय फ़टाफ़ट लेते है और सफल भी होते है ये लाइफ में रिस्क लेने से डरते नहीं है. ये लोग बहुत ही समझदारी के साथ फैसले लेने में सक्षम होते है.ये दिमाग के काफी तेज होते हैं इसलिए इस नाम के लोग अक्सर राजनीति और प्रशासनिक या एडमिनिस्ट्रेटिव क्षेत्र में दिखायी देते हैं।ये इंसान पैसा खूब कमाते है लेकिन यह अपने पैसों को सिर्फ अपने ऊपर खर्च करते हैं।
“H” अक्षर से नाम वाले लोगो के प्यार के मामले में विचार
“H” अक्षर से नाम वाले लोग प्यार के मामले में थोड़े शर्मीले होते है इन लोगो को किसी ऐसे साथी की जरूरत होती है जो इन्हें समझ सके. ये लोग दिल के बहुत ही साफ़ और सच्चे होते है. प्यार में पड़ने पर यह अपने प्यार के लिए कुछ भी कर सकते हैं बस प्यार के मामले में ऐसे लोग किसी से भी अपने प्यार का इजहार नहीं करते हैं लेकिन ये जिसे चाहते हैं, उसे दिल की गहराई से प्यार करते है इनकी मैरिड लाइफ काफी अच्छी होता है।