जानिये H नाम वाले व्यक्ति का स्वभाव

आपको भी एक्साइटमेन्ट रहती होगी कि जो भी आपके साथ काम करता है या फिर आपके दोस्त हैं वह इंसान कैसा है| उनका स्वाभाव कैसा है।उसे क्या पसंद है,क्या नहीं है, ऐसी सारी बातें हम सब की ही दिमाग में घूमती रहती हैं। दुनिया में हर कोई एक-दूसरे के बारे में जानना चाहता है। खासकर के आप हमेशा अपने फ्रेंड्स और आस-पास के लोग जैसे गर्लफ्रेंड / बॉयफ्रेंड के बारे में जानना चाहते हैं, ऐसे में एस्ट्रोलॉजी के अनुसार हम किसी भी इंसान के नाम के पहले लेटर से पता लगा सकते हैं कि उस इंसान का नेचर कैसा है।इसीलिए आज हम आपको “H” लेटर से शुरू नाम वालो के बारे में बताएंगे कि वह लोग कैसे होते हैं। 

यह लोग बोहत खूबसूरत होते है, साथ ही एच अक्षर से नाम वाले लोग हंसमुख स्वभाव के होते है,या यूँ कहे की ये मस्त मौला टाइप के  होते है ये लोग अपने आस-पास के माहौल को हमेशा हसमुख बनाने की कोशिश करते है| यह लोग बहुत सेंसिटिव होते हैं,और अपनी बातों को दूसरों से शेयर करने से थोड़ा डरते हैं। यह अक्षर के लोगों को समझना इतना आसान नहीं होता है, लेकिन यह दिल से बहुत अच्छे और सच्चे होते है. ये लोग भरोसे के काबिल होते है इन पर आँख बंद करके भी भरोसा किया जा सकता है.

ऐसे लोग न तो किसी से दोस्ती और ना ही किसी से नफरत करना पसंद करते है. ये दूसरों के झंझट में नहीं पड़ना चाहते है. इन्हें अपने रेस्पेक्ट की बड़ी चिंता होती है।स्वभाव के चलते इन्हें कुछ लोग घमंडी का भी टाइटल दे देते हैं, लेकिन जो लोग इन्हें जानते हैं वो समझ जाते है कि इनका घमंड से दूर-दूर तक लेना देना नहीं है। ये काफी तरक्की करने वाले होते है। इनके पास काफी नॉलेज होने की वजह से ये व्यक्ति समाज के लिए अलग मिसाल बनते हैं। कुल मिलाकर ऐसे लोग सिर्फ अपने मर्जी के मालिक होते है ये दूसरों पर हुकूमत करते हैं लेकिन कोई इन पर हुकूम चलाये ये इन्हें बर्दाश्त नहीं।


‘H’ नाम से शुरू होने वाले लोगो का करियर

जिन लोगो का नाम “H” अक्षर से शुरू होता है ऐसे लोगो की प्रोफेशनल लाइफ भी बढ़िया रहती है. रॉयल नेचर होने के कारण ये लोग रॉयल लाइफ जीते है. ये लोग करियर के मामले में निर्णय फ़टाफ़ट लेते है और सफल भी होते है ये लाइफ में रिस्क लेने से डरते नहीं है.  ये लोग बहुत ही समझदारी के साथ फैसले लेने में सक्षम होते है.ये दिमाग के काफी तेज होते हैं इसलिए इस नाम के लोग अक्सर राजनीति और प्रशासनिक या एडमिनिस्ट्रेटिव क्षेत्र में दिखायी देते हैं।ये इंसान पैसा खूब कमाते है लेकिन यह अपने पैसों को सिर्फ अपने ऊपर खर्च करते हैं।

 

H” अक्षर से नाम वाले लोगो के प्यार के मामले में विचार

“H” अक्षर से नाम वाले लोग प्यार के मामले में थोड़े शर्मीले होते है इन लोगो को किसी ऐसे साथी की जरूरत होती है जो इन्हें समझ सके. ये लोग दिल के बहुत ही साफ़ और सच्चे होते है. प्यार में पड़ने पर यह अपने प्यार के लिए कुछ भी कर सकते हैं बस प्यार के मामले में ऐसे लोग किसी से भी अपने प्यार का इजहार नहीं करते हैं लेकिन ये जिसे चाहते हैं, उसे दिल की गहराई से प्यार करते है इनकी मैरिड लाइफ काफी अच्छी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *