कोल्ड ड्रिंक पीने के 1 घंटे बाद ही शरीर में क्या होता है जान कर हैरान रह जायेंगे आप | #Colddrink
कोल्ड ड्रिंक का नाम सुनते ही आप खुश हो जाते हैं| गर्मियों के दिनों में cold drink लगभग सभी लोग पीते हैं, हाँ वैसे हम जिसे कोल्डड्रिंक के नाम से जानते हैं उसे वैसे soft drink के नाम से जाना जाता है|अब लोग लस्सी, छाछ और निम्बू पानी को छोड़ कर गर्मी से राहत पाने के लिए कोल्ड ड्रिंक पीने लगे हैं। कई लोग तो ऐसे हैं को प्यास लगने पर भी पानी की बजाये कोलड्रिंक पीते हैं। लेकिन कोला कभी भी हमारी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता हैं। जी हाँ वैसे क्या आपको ठण्डा यानि की कोल्ड ड्रिंक पीने से सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में पता हैं? अगर इसका आंसर नहीं हैं तो आइये जानते हैं कोल्ड ड्रिंक क्यों नहीं पीना चाहिए? कोल्ड ड्रिंक पीने से शरीर को क्या-क्या नुकसान और सिदीफ्फेक्ट्स होती हैं?