Thyroid Treatment At Home
थाइरोइड के घरेलु नुस्खे और जरुरी जानकारी || Thyroid Treatment At Home.NOTE: ध्यान रहे हमारे बातये गएु कुछ उपायों में हाइपर थायराइड के लिए जो उपाय दिए गए है वे उपाय हाइपो थायराइड वालो को इस्तेमाल नहीं करना है .थायराइड एक ऐसी बीमारी है जिसमे हुमारा थायराइड ग्लॅंड अची तारह से कम नही कर पता है.थायराइड के चार प्रकार होते है,हाइपोतिरिडिसम जो पर्याप्त थायराइड हार्मोन नहीं होने के कारण होता है,हयपेरतयरॉइदिस्म जो बहुत ज्यादा थायराइड हार्मोन होने के कारण होता है,स्ट्रक्चरल आबनोर्मलिटीस जिसमे थायराइड ग्लॅंड ब्डा होने लगता है,ट्यूमर जो बैनाइन या कैंसर हो सकता है.पुरुषों की तुलना में जायदटर महिलाओं में थायराइड अधिक होता है। थाइरोइड होने पर किसी प्रकार की लापरवाही न करते हुए तुरंत इलाज करवाना शुरू कर दे।थायराइड के रोगी को हर तीन महीने में इसकी जांच करवानी चाहिए और टेस्ट करवाने से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की थायराइड टेस्ट के 12 घंटे पहले तक कुछ खाए पिए नहीं।शादीशुदा महिला अगर थाइरोइड से प्रभावित है और वो गर्भ धारण करने की सोच रहे है तो पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर ले और थायराइड कंट्रोल होने के बाद ही प्रेगनेंसी का सोचे।तो चलिए आज हम आपको 2 टाइप के तयरॉइड्स के लिए कुछ घरेलू उपाय ब्ताएँगे,हाइपर थायराइड के लक्षण :वजन कम होना,हार्ट बीट तेज होना,पसीना जयदा आना,हाथ और पैरों में कप कपी होना,हाइपायराइड के लक्षण :वजन बढ़ना,क़ब्ज़ रहना,भूख कम लगना,स्किन रूखी होना,ठंड जयदा लगना,आवाज़ में भारीपन आना,आँखो और चेहरे पर सूजन,सिर, गर्दन और जोड़ों में दर्द होना,थायराइड होने का कारण,आयेज बताए हुवे घरेलू उपाय से आप थायराइड की प्राब्लम रहट पा सकते है, इन्हे ज़रूर इस्तेमाल करे,थायराइड कंट्रोल करने के लिए नारियल का तेल,थायराइड कंट्रोल करने के लिए हल्दी दूध,थायराइड कंट्रोल करने के लिए लौकी का जूस,थायराइड कंट्रोल करने के लिए तुलसी और एलोवेरा,थायराइड कंट्रोल करने के लिए लाल प्याज,थायराइड कंट्रोल करने के लिए हरा धनिया,थायराइड कंट्रोल करने के लिए काली मिर्च,थायराइड कंट्रोल करने के लिए बादाम और अखरोट,थायराइड कंट्रोल करने के लिए सोवैयेबेयन का उपयोग,थायराइड में आद्रक के रस का सेवन करे,थायराइड कंट्रोल करने के लिए दही और दूध का इस्तेमाल,थायराइड कंट्रोल करने के लिए गेहू के ज्वारे का जूस,थायराइड कंट्रोल करनेके लिए तांबे के बर्तन का पानी,थायराइड मे कॉफी ना पिए