4. स्क्रब की तरह करें इस्तेमाल:
विटामिन E कैप्सूल का यूज़ आप स्क्रब के जैसे भी कर सकते है| करना बस इतना है विटामिन E की १ से २ कैप्सूल ले और उसे कॉफी पाउडर में मिक्स करे| आप इस मिश्रण से स्क्रब करे| इससे आपका फेस फेयर होने लगेगा|
5. आइब्रोज़ को घनी बनाने के लिए:
विटामिन E कैप्सूल बालो की ग्रोथ के लिए इस्तेमाल की जाती है| सिर के बालो में विटामिन E कैप्सूल लगानेसे ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और विटामिन E की कैप्सूल हेल्थ के लिए भी बहोत बेहतर होती है| विटामिन E कैप्सूल का यूज़ आप आइब्रोज़ के बालों को घना करने के लिए भी कर सकते है| रात को सोने से पहले विटामिन E कैप्सूल का ऑइल अपने आइब्रोज़ पर लगा ले|
6. बालो को चमकदार बनाने के लिए:
विटामिन E कैप्सूल को तेल में मिक्स करके लगानेसे आपके बाल मजबूत और चमकदार बनते है| इसे आप हफ्ते में दो बार लगाए| इससे आपके बालो की सभी तरह की समस्या दूर हो जाएगी|