चेहरे को भाप दे:
ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए आप चेहरे पर भाप ले सकते है| एक पैन में ४ से ५ कप पानी ले और उसे गर्म करे उबलते पानी में थोड़ा नींबू का रस डाले| जब पानी अच्छी तरह से गर्म हो जाये तो गैस बंद कर दे| एक तौलिया लें और उससे अपने सिर पर ढक दे और अच्छी तरह से चेहरे पर भाप ले| साथ में आप कॉटन से फेस को और खास कर नाक के हिस्से को घिसते रहे| भाप लेने से स्किन सॉफ्ट हो जाती है| और फिर ब्लैकहेड्स आसानीसे बहार निकल आते है| फिर आप आइस क्यूब ले और इसे अपने फेस पर अच्छी तरह से रब करे|
बेकिंग सोडा ब्लैकहैड्स से छुटकारा पाने के लिए:
ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा बहोत ही अच्छा उपचार माना जाता है| दो से तीन चमच्च बेकिंग सोडा ले और उसमे एक चमच्च पानी मिलाये| इस मिश्रण को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाए| और फिर धीरे धीरे इससे नाक के आसपास के जगह की मालिश करे| इस मिश्रण को अपने फेस पर दस मिनट तक लगा रहने दे और गर्म पानी से फेस धो ले| हफ्ते में कम से कम दो बार ऐसा करनेसे आपके फेस से ब्लैकहेड्स जल्द ही दूर हो जायेंगे|
दालचीनी का उपयोग करे:
दालचीनी सेहत के लिए बहोत ही अच्छी होती है| और साथ ही साथ दालचीनी ब्लैकहेड्स हटाने का भी काम करती है| एक चमच्च दालचीनी और एक चमच्च शहद को अच्छी तरह से मिला ले| सोने से पहले इस मिश्रण को आप ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगा ले और रात भर इसे लगे रहने दे| फिर सुबह अपना फेस अच्छी तरह से धो ले| ऐसा करनेसे आपकी ब्लैकहेड्स की समस्या दूर हो जाएँगी|