चाय की पत्तियां और टी बैग:
आंखों से पानी निकलने की समस्या को हर्बल टी बैग से भी ठीक किया जा सकता है। इसके लिए ग्राीन टी या पुदीने (पेपरमिंट) पत्तियों को थोड़ी देर गर्म पानी में रखें और थोड़ी.थोड़ी देर दोनों आंखों पर इससे सिकाई करें। और ध्यान रखे सिकाई करते वक़्त आखो पर ज्यादा दबाव ना डाले| यह उपाय बहुत ही आराम से करें। इस बात का ध्यान रखे की पानी अधिक गर्म ना हों।
पानी व नमक:
आंखो में खुजली और जलन होने से भी आंखों से अधिक पानी आने लगता है । इस समस्या से बचने के लिए आप एक गिलास पानी में एक छोटा चम्मच नमक मिलाकर किसी साफ कपड़े से आंखों की सिकाई करें। नमक का पानी एंटी बैक्टीरियल होता है जो आंखों की जलन व खुजली करने वाली चीजों को बाहर कर देता है। इस उपाय को आप कुछ दिनों तक नियमित रूप से दिन में तीन बार करें।
नारियल तेल:
नारियल तेल में कुछ ऐसे गुण होते जो आखों की गंदगी को साफ करते हैं। आप आंखों के नीचे व आस पास में नारियल के तेल की मालिश करें। इससे आपके आंखों से अधिक पानी निकलने वाली समस्या से निजात मिल जाएगा।