3. तुलसी के पत्तियों से होगा सिरदर्द कम:
हम अक्सर देखते है की जब भी सिरदर्द हो तो हम चाय पिते है, ताकि हमें इससे आराम मिल सके। वैसे तो चाय अच्छी है, लेकिन अगर सिरदर्द के लिए चाय पिते हो तो तुलसी वाली चाय काफी असरदार होती है। चाय में तुलसी के पत्ते डालकर सेवन करे या फिर एक बार तुलसी की पत्तियों को पानी में पकाकर उसका सेवन करे। इससे आपको राहत मिलेगी।
4. काली मिर्च और पुदीने से भागे सिरदर्द:
सिरदर्द के लिए काली मिर्च काफी असरदार है। ये हमारे शरीर के लिए काफी अच्छी और काफी बीमारियों पर असरदार है। सिरदर्द में काली मिर्च और पुदीने की चाय का सेवन करना भी बहुत फायदेमंद होता है। या फिर ब्लैक टी में पुदीने की कुछ पत्तियां मिलाकर भी ले सकते हैं।