लौंग से करे दांत दर्द कम:
लौंग में दांत दर्द कम करने की क्षमता है। लौंग दांतो के बैक्टेरिया को नष्ट करती है। ३ लौंग पीसकर इसमें ५ ग्राम नीम्बू का रस मिला कर दांतों पर मले और खोखले भाग में लगा लें। इससे दांत दर्द ठीक होता है। इसके अलावा कपूर और अकरकरा ५-५ ग्राम मात्रा में पीसकर मंजन करने से भी दांत दर्द कम हो जाता है |पके हुए
अननस से मिले दांत दर्द से छुटकारा:
पके हुए अननस का रस लीजिये और कॉटन बॉल की सहायता से दर्द की जगह पर अप्लाई करे। इससे दांत दर्द ठीक होता है। काली मिर्च के इस्तेमाल से मिले दांत दर्द से छुटकारा काली मिर्च और नमक जीवाणुरोधी होने के साथ साथ सूजन भी कम करते है। काली मिर्च का ३ ग्राम पाउडर और ३ ग्राम सेंधा नमक के पाउडर में ३ ग्राम सरसों का तेल अच्छे से मिला लें। इसको ५-७ मिनट तक दांत पर मलने से दर्द ठीक होता है और मसूढ़ों की सूजन भी ठीक होती है। लहसुन से दांत दर्द करे ठीकलहसुन में एंटीबायोटिक गुण मौजूद होते है जो संक्रमण से लड़ने मे कारगर होते है और घाव भरनेमे मददगार होते है। लहसुन और लोंग का पेस्ट बनाकर दांतों में लगाये | १० -१५ मिनट ऐसे ही छोड़ दे और इसके बाद हलके गर्म पानीसे गुल्ला कर लें। इससे दांत का दर्द कम होगा। आप डायरेक्ट लहसुन का पेस्ट भी अप्लाई कर सकते है। लेकिन लहसुन का पेस्ट ज्यादा मात्रा में ना ले इससे जलन पैदा हो सकती है।
अजवायन से हो दांत दर्द कम:
अजवायन की पत्ती में एंटी बैक्टीरियल गुण होता है जो कि संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। अजवायन पीसकर दांतों पर लगाने से भी दांत दर्द ठीक हो जाता है | नींबू दांत दर्द पर रामबाण इलाजनींबू सांसों की दुर्गंध से भी छुटकारा दिलाता है और साथ ही यह दांतों की तकलीफ से भी निजात दिलाता है। १ नींबू के चार टुकड़े करके इन पर नमक डाले और आग पर रखकर गरम कर लें। जिस दांत या दाढ़ में दर्द हो रहा है उसके नीचे १-१ करके चारों टुकड़ों को थोड़ी-थोड़ी देर तक दबाएं दांत दर्द से फौरन आराम मिलेगा।