३० ग्राम अनार के ताजे पत्ते धोकर आधा लीटर पानी में उबाले इस पानी को तब तक उबालना है जब तक पानी आधा ना हो जाये| फिर इस पानी में आप दूध मिलाकर पिने से मानसिक और सारी थकन दूर हो जाती है| फिर आपको गहरी नींद आती है|
अनिंद्रा की परेशानी दूर करने के लिए आप दही में पीसी हुई काली मिर्च, सौंफ और चीनी मिलाकर पिए इससे आपकी अनिंद्रा की परेशानी दूर हो जाएगी|
सोने के वक़्त आप गर्म दूध पिए इससे आपको अच्छी नींद अति है| और अगर आप दूध में थोड़ासा शहद मिलाकर पिए तो ये आपके लिए और भी बेहतर हो जायेगा|
सोने से पहले आप गुनगुने पानी से नहाए| और फिर गर्म दूध पिए| ऐसा करनेसे आपकी दिनभर की थकन दूर हो जाती है और आपको अच्छी नींद आती है|