शहद
अगर आपको चमकदार और गोरी त्वचा चाहिये तो शहद को सीधे चेहरे पर लगा ले । या फिर आप इसे नींबू के रस के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं।
संतरा
संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और ब्लीचिंग के गुण होते हैं। इससे चेहरे पर पड़े काले दाग धब्बे और डेड स्किन दूर होते हैं, इसलिये संतरे के रस और दही को मिलाकर अपने फेस पैक में डाल कर लगाये और निखरी त्वचा पाए ।
दही
आप चाहे तो दही को अकेले भी नहाने से पहले अपने चेहरे और गरदन पर रगड़ सकते है । इससे डेड स्किन हट जाएगी और गंदगी भी दूर हो जाएगी और आपकी त्वचा एकदम गोरी नज़र आएगी ।
नीबू और दही से बनाये ब्लीच
अपनी त्वचा को नेचुरल तरीके से ग्लोइंग बनाने के लिए नीबू और दही का इस्तेमाल करें। थोड़ी मात्रा में नीबू का रस तथा थोड़ा सा दही मिलाएं। इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगायें तथा सूखने दे । सूखने के बाद इसे धो डालें। अपनी त्वचा को ग्लोइंग और निखरा हुआ बनाने के लिए दिन में एक बार नीबू और दही का मिश्रण जरूर लगायें।