तनाव से दूर रहने के लिए योग या फिर सांस लेने की तकनीकों की मदद लें जिसमे आपका मस्तिष्क शांत रहे। जब एक बार तनाव चला जाएगा तो आप खुद बा खुद अपने वजन में अंतर देख पाएंगे।
धूम्रपान न करें। धूम्रपान करने वालों का वज़न धूम्रपान न करने वालों से कम होता है, इस प्रकार धूम्रपान न करने या छोड़ने से वजन बढ़ता है।
दूध और केला है फायदेमंद
जल्दी वजन बढ़ाने के लिए डाइट चार्ट में दूध शामिल करे। मोटा होना है तो सुबह और शाम दिन में 2 बार दूध ज़रूर पीना चाहिए। दूध पिने के साथ केला खाने से वजन जल्दी बढ़ता है। इसके इलावा घर पर बनाना शेक बना कर भी पी सकते है।
दूध और केले के इलावा दूध के साथ आम खाने से भी फायदा होता है। एक गिलास दूध के साथ एक आम खाए। ये देसी इलाज एक महीना करे वजन बढ़ने लगेगा।
जितना ज्यादा हो सके उतना खाएं और स्वादिष्ट बना कर खाएं। अगर खाने में स्वाद ना हो तो खाने में मज़ा कहा है। आप जितना खायेंगे उतना ही आपके शारीर को ताकत मिलेगा और वज़न भी बढेगा।शारीर को ताकत प्रदान करने वाले आहार जिससे आपको अपना वज़न बढाने में बहुत मदद मिलेगा-
ज्यादा फैट युक्त दूध से बने उत्पाद हाई -फैट डेरी : दूध, दही, पनीर, क्रीम, मक्खन, आदि।
फैट तथा तेल फैट्स एंड ऑयल्स : जैतून और एवोकाडो का तेल, आदि।
अनाज ग्रेन्स : जई और भूरा चावल, आदि।वेट बढ़ाने और बॉडी मसल्स बनाने में प्रोटीन बेहद उपयोगी है।