Pink Rose:
पिंक रोज किसी की तारीफ और प्रशंसा के लिए दिया जाता है। साथ ही गुलाब कोमलता और नम्रता का प्रतीक माना जाता है| इस रंग का गुलाब हर नए रिश्ते की शुरुआत में दिया जाना अच्छा माना जाता है| साथ ही यदि आप किसी से पहली बार मिलने जा रहे हों तो भी आप उन्हें पिंक रोज दे सकते है| वह आपका बेस्ट फ्रेंड, मंगेतर या कोई भी हो सकता है।
Green Rose:
ग्रीन रोज सुख, संपत्ति, का प्रतीक होता है। ये फूल आप उस करीबी को गिफ्ट कर सकते है, जिसे आप जीवन में कामयाबी की बुलंदी पर पहुंचाना चाहते हैं।
Orange Rose:
नारंगी गुलाब यानि ऑरेंज रोज मोह और उत्साह को दर्शाता है। इसलिए अपने जज्बात को एक्सप्रेस करने का यह भी एक अच्छा मीडियम बनता है। अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए आप ये गुलाब अपने किसी करीबी को गिफ्ट कर सकते है|