काली मिर्च
काली मिर्च थायराइड का उपचार में काफी फयदेमंद है।आप इसे किसी भी तरीके से इस्तेमाल कर सकते है , यह आपको फायदा करेगी।
बादाम और अखरोट
बादाम और अखरोट में सेलीनीयम तत्व मौजूद होता है जो थायराइड के इलाज में मदद करता है। इसके सेवन से गले की सूजन से भी आराम मिलता है। हाइपोथायराइड में ये उपाय ज्यादा फायदेमंद है।
सोयाबीन का उपयोग
Hyperthyroidism को ठीक करने के लिए आप सोयाबीन खाना का उपयोग करे , अंडे , नट्स और अलसी के बीज भी फायदेमंद होते है | सीवीड , एलगी और ऐसे से vegetables से भी फायदा होगा .hyperthyroidism में गोभी का रस भी उपयोगी है |
thyroid में अदरक के रस का सेवन करे
अदरक का रस निकलकर गरम पानी में थोड़ा काली मिर्च पाउडर के साथ मिलाये और रोज सुबह सेवन करे तो hypothyroidism में सूजन कम हो जाती है |
दही और दूध का इस्तेमाल
दही और दूध का रोज ज्यादा से ज्यादा सेवन करे . सुबह और रात को एक गिलास दूध पिए और दोपहर को २५० से ५०० ग्राम दही खाये लंच के बदले |
गेहू के ज्वारे का जूस
गेहू के ज्वारे का जूस भी थाइरोइड को ठीक करने में लाभकारी है |
ताम्बे के बर्तन का पानी
रात को एक ताम्बे के बर्तन में पानी रखे और सुबह कम से कम 3 से 4 गिलास पानी पी ले
thyroid में कॉफ़ी न पिए
Hyperthyroid के मरीज़ को चाय ,कॉफी या ग्रीन टी का बिलकुल भी नहीं करना चाहिए |
ये थे कुछ सब से अच्छे घरेलु नुस्खे Thyroid की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए , आपको अगर इससे रिलेटेड कोई सवाल या फिर कुछ और सुझाव है तो आप कमेंट कर के हम जरूर बताये |