1. हॉट वैक्स:
हॉट वैक्स को गर्म किया जाता है और शरीर के नाजुक अंगों पर इसका इस्तेमाल किया जाता है जैसे की – चेहरे, गर्दन और गालों पर।
हॉट वैक्स करने तरीका:
वैक्स को गर्म करें। जिस जगह वैक्सिंग करनी है उस जगह टेलकम पाउडर लगाएं जिस दिशा में बाल उग रहे हैं उसके अपोजिट साइड में वैक्स लगाये स्किन को कस कर पकड़ें और धीरे-धीरे बालों की दिशा में वैक्स निकाल दें।
2. कोल्ड वैक्स:
कोल्ड वैक्स बांहों, पैर और बगलों के लिए सूटेबल है | जिस जगह बाल हटाना है उसी जगह वैक्स लगा लें और पट्टी चिपका कर उल्टी दिशा में कस कर खींचे।
कोल्ड वेक्स बनाने का तरीका:
1/2 कप चीनी, 1/2 कप पानी, 11/2 कप सिट्रिक एसिड या नींबू, एक चम्मच ग्लिसरीन। चीनी और पानी की चाशनी बना लें फिर सिट्रिक एसिड डाल दें फिर गाढ़ा होने पर उतार दें अब इसमें आप एक चम्मच ग्लिसरीन डाले। वैक्स करने के बाद पाँच मिनट कोल्ड क्रीम से मालिश करें।