अनचाहे बाल हटाने के लिए वैक्सिंग करने का तरीका

वैक्स करने के लिए सभी लोग पार्लर जाना पसंद करते है, लेकिन हर बार पार्लर जाना बहोत महंगा पड़ता है| लेकिन पार्लर जा कर ही वैक्स कर सकते है ऐसा भी तो नई है| आप घर पर भी वैक्स कर सकते है| इसके लिए आज हम आपको वैक्सिंग करने के कुछ टिप्स देंगे| यदि आपके हाथ-पैरों के बाल मुलायम हैं तो वैक्स सबसे अच्छा उपाय है, इससे धीरे-धीरे बालों का उगना कम हो जाएगा। वैक्सिंग से आपके हाथ-पैरों के बाल आसानीसे निकल जाते है और वैक्स करनेसे बालो का धीरे धीरे उगना भी कम हो जाता है| अनचाहे बाल हटाने के लिए आप वैक्स कर सकते है |

                         शरीर के कुछ भागों की वैक्सिंग काफी मुश्किल है जैसे कि पीठ, हाथों के नीचे का भाग और कमर के आसपास का भाग जिसे बिकिनी पार्ट भी कहा जाता है। ऐसे जगह पर ज़्यादा वैक्सिंग करने से या हेयर रिमूवल क्रीम लगाने से खुजली या फिर स्किन इन्फेक्शन की परेशानी सामने आती है। कभी भी इन भागों की वैक्सिंग करने की कोशिश ना करें।

1. हॉट वैक्स: 

हॉट वैक्स को गर्म किया जाता है और शरीर के नाजुक अंगों पर इसका इस्तेमाल किया जाता है जैसे की – चेहरे, गर्दन और गालों पर।

हॉट वैक्स करने तरीका:

वैक्स को गर्म करें। जिस जगह वैक्सिंग करनी है उस जगह टेलकम पाउडर लगाएं जिस दिशा में बाल उग रहे हैं उसके अपोजिट साइड में वैक्स लगाये स्किन को कस कर पकड़ें और धीरे-धीरे बालों की दिशा में वैक्स निकाल दें। 

2. कोल्ड वैक्स:

कोल्ड वैक्स बांहों, पैर और बगलों के लिए सूटेबल है | जिस जगह बाल हटाना है उसी जगह वैक्स लगा लें और पट्टी चिपका कर उल्टी दिशा में कस कर खींचे।

कोल्ड वेक्स बनाने का तरीका:

1/2 कप चीनी, 1/2 कप पानी, 11/2 कप सिट्रिक एसिड या नींबू, एक चम्मच ग्लिसरीन। चीनी और पानी की चाशनी बना लें फिर सिट्रिक एसिड डाल दें फिर गाढ़ा होने पर उतार दें अब इसमें आप एक चम्मच ग्लिसरीन डाले। वैक्स करने के बाद पाँच मिनट कोल्ड क्रीम से मालिश करें।

अनचाहे बाल हटाने के लिए वैक्सिंग भी एक अच्छा विकल्प होता है इसको करने के बाद त्वचा कसी हुई-सी लगती है| स्किन पर क्रीम अथवा स्किन टॉनिक द्वारा हल्की मालिश करें।

 

वैक्सिंग करने से पहले आप क्लीजिंग मिल्क या कच्चे दूध से त्वचा को पोंछ लें। वैक्सिंग करने के लिए साफ धुले चाकू द्वारा गर्म वैक्स स्किन पर बालों की उपज वाली दिशा में लगाकर उस पर पतले कपड़े की पट्टी रखकर दबाएं ताकि वह त्वचा के साथ चिपक जाए। अब पट्टी को विपरीत दिशा में खींच लें। बाल पट्टी पर चिपक जाएंगे।

 

बाजार से अच्छे ब्रांड का ही वैक्स लें। वैक्स के डिब्बे को गर्म पानी से भरे बर्तन में रखकर ही पिघलाया जाता है। अगर आप वैक्सिंग सर्दियों में करते है तो आप धुप में बैठकर भी कर सकते है| और अगर गर्मी में करते है तो ए.सी. या फिर पंखे के नीचे बैठकर करे| अनचाहे बाल हटाने हटाने के लिए घरेलू वैक्स पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है, और इसका कोई भी साइड इफैक्ट नहीं होता।

वैक्सिंग करने के बाद आप गर्म पानी से हाथ-पैर अच्छी तरह धो लें। और फिर बादाम या जैतून का तेल लगा लें।

 

वैक्सिंग करने के बाद आपकी स्किन ड्राई होती है या स्किन स्वेलिंग आने लगे तो आप नारियल के तेल को हल्का गर्म कर ले और इसे अपनी स्किन पर लगा ले|

 

वैक्सिंग के बाद एंटीसेप्टिक लोशन या क्रीम अवश्य लगाएं। कई बार वैक्सिंग के बाद, गंदा कपड़ा काम में लेने की वजह से त्वचा पर दाने निकल आते हैं। यदि 24 घंटे बाद भी ये दाने न जाएं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *