इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप गर्मियों में अपने मेकअप को पसीने से बचा सकते है।ऑइल कंट्रोल फेस वॉश इस्तेमाल करे,गर्मियों के दिनों में ऑइल कंट्रोल फेस वॉश बेहद जरुरी है,ऑयल फ्री सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें,गर्मियों के दिनों में आयल फ्री सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें,चेहरे पर बर्फ लगाने से आपका मेकअप लंबे समय तक रहेगा,किसी भी मेकअप करने से पहले से पहले अपने चेहरे पर मेकअप सेटिंग स्प्रे लगा सकती है।
चाहें आपकी त्वचा ऑयली हो या ड्राय गर्मियों में प्राइमर जरुर लगाना चाहिएअगर आपको गर्मियों में आंखों का मेकअप करना है तो ले आंखों पर प्राइमर लगाएं फिर आंखों के मेकअप की शुरुआत करें।