चेहरे की थकान दूर करने के लिए कॉफी फेस मास्क अच्छा होता है ,कॉफी के इस्तेमाल से आप इस अपनी त्वचा को प्रदूषण से बचा सकती हैं । ऑयल और ब्लैकहेड्स को दूर करती है कॉफ़ी । शरीर की दुर्गंध करती है दूर करती है कॉफी । खूबसूरत बालों के लिए कॉफी का इस्तेमाल किया जाता है , इसके इस्तेमाल से आपके बाल काफी नरम और चमकदार जो जाएंगे ।