आपकी आँखों में अगर दर्द,जलन या फिर चश्मा लगा हो , तो आधा चम्मच मक्खन में पांच पीसी हुई काली मिर्च और आधा चम्मच पिसी हुई मिश्री मिलाकर सुबह खली पेट ले और नारियल की दो से तीन गिरियां चबा कर खाये फिर ऊपर से सौंफ खाये। अब दो घंटे तक आप कुछ ना खाये पिए।ऐसे उपाए को दो से तीन महीने लगातार करे।
विटामिन ए चश्मा हटाने के लिए और आँखे स्वस्थ रखने में बहुत जरुरी होता है। अपनी डाइट में ऐसी चीजें जरूर शामिल करे जिनमें विटामिन ए भरपूर मात्रा में हो। जैसे मुली ,शकरकंद ,कलेजी ,मटन ,गाजर ।
आँखों से चश्मा उतारने के लिए सरसों का तेल भी बहुत ही फायदेमंद है । इस उपाय को करने के लिए पहले अपने पैरों को अच्छे से धोए फिर किसी कपडे से साफ़ कर ले और अब अच्छी तरह सरसों के तेल से पैरों के तलवों की मालिश करे। इस उपाय को रातमे सोने से पहले करे तो अच्छा होगा । इससे आँखों की रोशनी बढ़ेगी और आँखे भी स्वस्थ रहेगी । सरसो के तेल से हेड मसाज करने पर भी नजर तेज होती है।
आप कुछ देर के लिए अपनी आँखों को घड़ी की दिशा में गोल घुमाए , और फिर उसके बाद कुछ सेकंड के लिए anticlockwise घुमाए।ऐसा आपको रोज 4 से 5 बार करना है ।