फ्रेंड्स खूबसूरत और लम्बे बाल किसे अच्छे नहीं लगते है , लेकिन आजकल की बिजी लाइफ में बालो की देखभाल करने का
समय नहीं मिल पाता है , हम ज्यादा से ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट्स उपयोग करते है ,हमारे बाल काफी डैमेज हो जाते है और उनकी ग्रोथ भी स्टॉप हो जाती है , पर दुसरो के लम्बे बाल देखकर हमे भी लम्बे बाल चाहिए होते है , अगर आपको लम्बे और घने बाल चाहिए तो बस निम्बू को इस तरह इस्तेमाल करे आपको 20 दिन में ही फर्क नजर आएगा ।