सॉफ्ट और मुलायम स्किन के लिए फॉलो करे ये स्किन केयर रूटीन
* यदि आपकी त्वचा रूखी है, तो चेहरा धोने के लिए माइल्ड फेसवॉश या सोप फ्री क्लींज़र का इस्तेमाल करें।
* त्वचा को रोज़ाना मॉइश्चराइज़ करना न भूलें।
* ऑयल बेस्ट ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
* मैट की बजाय ग्लॉसी लिपस्टिक अप्लाई करें।
* हाथ धोने के लिए मॉइश्चराइज़िंग युक्त हैंडवॉश का इस्तेमाल करें।
* रोज़ाना कम से कम 8-10 ग्लास पानी ज़रूर पीएं।
* ड्राई स्किन पर बढ़ती उम्र के संकेत जल्दी नज़र आते हैं इसलिए एसी (एयर कंडीशनर) के सीधे संपर्क में आने से बचें।
* हानिकारक यूवी किरणों से त्वचा को बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाकर ही धूप में निकलें।
* यदि आप समय निकाल सकें तो महीने में एक बार स्पा/सलून जाकर एरोपाथेरेपी और फुल बॉडी मसाज करवाएं।
* रोज़ाना नहाने के बाद बॉडी लोशन लगाना न भूलें।
* नियमित रूप से फेशियल कराएं।
* हैवी मेकअप से बचें।
* स्वस्थ, चमकदार त्वचा के लिए रोज़ाना एक्सरसाइज़ करें ।